24.3 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

ब्रिटेन में महात्मा गांधी के तैल चित्र की नीलामी में अनुमान से तीन गुना अधिक कीमत मिली

Newsब्रिटेन में महात्मा गांधी के तैल चित्र की नीलामी में अनुमान से तीन गुना अधिक कीमत मिली

(अदिति खन्ना)

लंदन, 16 जुलाई (भाषा) महात्मा गांधी का एक दुर्लभ तैल चित्र लंदन में बोनहम्स नीलामी में अनुमानित कीमत से लगभग तीन गुना अधिक 1,52,800 पाउंड में बिका। इसके बारे में माना जाता है कि यह एकमात्र ऐसा चित्र है जिसे महात्मा गांधी ने कलाकार के सामने बैठकर बनवाया था।

यह पेंटिंग, जिसे पहले कभी नीलामी में नहीं रखा गया था, ऑनलाइन नीलामी के लिए रखी गई थी। इसकी अनुमानित कीमत 50,000 से 70,000 पाउंड के बीच थी। यह ‘ट्रैवल एंड एक्सप्लोरेशन सेल’ की सबसे बड़ी बोली थी, जो मंगलवार को समाप्त हुई।

चित्रकार क्लेयर लीटन का गांधी से परिचय तब हुआ जब वह 1931 में द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गये थे।

नीलामी घर ‘बोनहम्स’ के बिक्री विभाग की प्रमुख रियानोन डेमेरी ने कहा, ‘‘माना जाता है कि यह महात्मा गांधी का एकमात्र तैल चित्र है, जिसे उन्होंने कलाकार के सामने बैठकर बनवाया था। यह एक बहुत ही विशेष कृति है, जिसे पहले कभी नीलामी में नहीं रखा गया था।’’

यह चित्र 1989 में लीटन की मृत्यु तक कलाकार के संग्रह में रहा, जिसके बाद उनके परिवार ने इसे हस्तांतरित किया।

डेमेरी ने कहा, ‘‘इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इस कृति ने दुनिया भर में इतनी रुचि जगाई।’’

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles