25.5 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

एलजी ने जय भीम कोचिंग योजना में ‘भ्रष्टाचार’ की एसीबी जांच के आदेश दिए: दिल्ली के शिक्षा मंत्री सूद

Newsएलजी ने जय भीम कोचिंग योजना में 'भ्रष्टाचार' की एसीबी जांच के आदेश दिए: दिल्ली के शिक्षा मंत्री सूद

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के कार्यकाल के दौरान ‘जय भीम प्रतिभा विकास योजना’ में कथित भ्रष्टाचार की जांच भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) से कराने का आदेश दिया है।

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को सिविल सेवा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निजी संस्थानों में मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाती है।

एससी/एसटी कल्याण मंत्री रविंदर इंद्राज के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सूद ने आरोप लगाया कि निजी कोचिंग संस्थानों को भुगतान के लिए 2021-22 में कोविड अवधि के दौरान 145 करोड़ रुपये का बिल तैयार किया गया था।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “वर्ष 2020-21 में ‘आप’ सरकार द्वारा चलाई गई “जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना” में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। इस योजना का बजट सिर्फ ₹15 करोड़ था, लेकिन ‘आप’ सरकार ने ₹142 करोड़ से ज्यादा के फर्जी बिल वाली फाइलों को आगे बढ़ा दिया। ”

सूद ने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार ने इतना भ्रष्टाचार किया है कि डॉ. आंबेडकर की आत्मा भी दुखी होगी। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सिफारिश पर जांच के आदेश दिए हैं।

भाषा

नोमान पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles