नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज क्लियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमसीएक्ससीसीएल) की समाशोधन निगम के तौर पर मान्यता को 31 जुलाई से साल के लिए नवीनीकृत किया है।
बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, तीन साल का नवीकरण 30 जुलाई, 2028 को समाप्त होगा।
अधिसूचना के अनुसार, “सेबी ने एमसीएक्ससीसीएल के नवीकरण आवेदन पर विचार करने और इस बात से संतुष्ट होने के बाद कि ऐसा करना व्यापार के हित में, प्रतिभूति बाजार के हित में और सार्वजनिक हित में भी होगा, उक्त समाशोधन निगम की मान्यता तीन साल बढ़ाने की मंजूरी दी है।
एमसीएक्ससीसीएल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।
भाषा अनुराग अजय
अजय