25.5 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

लद्दाख : सेना की ‘फायर एंड फ्यूरी’ कोर ने अभ्यास किया

Newsलद्दाख : सेना की ‘फायर एंड फ्यूरी’ कोर ने अभ्यास किया

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) भारतीय सेना ने लद्दाख में एक एकीकृत गोलाबारी अभ्यास किया है जिसका उद्देश्य नई पीढ़ी के उपकरणों और ‘‘युद्धक्षेत्र प्रतिरोध’’को शामिल करते हुए रणनीति और तकनीकी तैयारी का आकलन करना था।

सेना ने बताया कि यह अभ्यास लेह स्थित ‘फायर एंड फ्यूरी’ कोर द्वारा किया गया।

कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय सेना के बदलाव के दशक के अनुरूप फायर एंड फ्यूरी कोर ने लद्दाख में एक एकीकृत गोलाबारी अभ्यास किया, जिसका उद्देश्य नई पीढ़ी के उपकरणों और युद्धक्षेत्र प्रतिरोध को शामिल करते हुए रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं की प्रभावशीलता का आकलन करना था।’’

कोर ने ‘एक्स’ पर अभ्यास की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो क्लिप भी साझा की।

सशस्त्र बलों की तीनों सेवाएं आपस में अधिक तालमेल और एकजुटता की आवश्यकता पर जोर देती रही हैं।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles