पणजी, 16 जुलाई (भाषा) कांग्रेस से गठबंधन न करने की ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल की घोषणा के बावजूद दोनों दलों के स्थानीय नेता गोवा विधानसभा के मानसून सत्र से पहले विपक्ष की रणनीति बनाने के लिए एक साथ आए हैं।
विधानसभा का सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा और आठ अगस्त को समाप्त होगा।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने 15 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष यूरी अलेमाओ द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लिया, जबकि गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता अनुपस्थित रहे।
अलेमाओ ने एक बयान में कहा, ‘मैंने ‘आप’ विधायक वेन्जी विएगास व क्रूज सिल्वा तथा कांग्रेस के कार्लोस अल्वारेस फरेरा व अल्टोन डी’कोस्टा समेत विपक्षी विधायकों की एक बैठक बुलाई।’
उन्होंने कहा, ‘गोवा को भ्रष्ट भाजपा सरकार के चंगुल से बचाने के लिए हम एकजुट हैं।’
अलेमाओ ने बताया कि कांग्रेस विधायकों ने सत्र के लिए 750 से ज्यादा प्रश्न विधानसभा में जमा किए हैं।
‘आप’ की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि बैठक में शामिल होना उनकी पार्टी के विधायक दल का फ़ैसला था।
उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस ने सदन में भाजपा सरकार से जवाबदेही की मांग करने का फैसला किया है।
पालेकर ने कहा कि गोवा की जनता की भलाई के लिए एक सामूहिक रणनीति तय की गई है।
मंगलवार को जारी एक संयुक्त बयान में, ‘आप’ विधायक विएगास और सिल्वा ने कहा, ‘हम एकजुट होकर गोवा के न्याय के लिए खड़े हैं। विधानसभा में सार्थक बदलाव के लिए, आप और विपक्षी दलों को अपनी राजनीतिक व विधायी शाखाओं को एकजुट करना होगा।”
भाषा
जोहेब प्रशांत
प्रशांत