नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा)केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई)ने पटना में सहायक निदेशक के रूप में तैनात भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी सहित आयकर विभाग के दो अधिकारियों को एक व्यक्ति से जब्त धन को छोड़ने के लिए कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सीबीआई ने एक शिकायत पर कार्रवाई की जिसमें आरोप लगाया गया था कि आयकर (जांच) के सहायक निदेशक के रूप में तैनात आईआरएस अधिकारी आदित्य सौरभ और विभाग के निरीक्षक मनीष कुमार पंकज पटना हवाई अड्डे पर शिकायतकर्ता के एक रिश्तेदार से जब्त 13 लाख रुपये वापस कराने के एवज में रिश्वत मांग रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सौरभ और पंकज के अलावा एजेंसी ने मामले के सिलसिले में आयकर विभाग के मल्टी-टास्किंग कर्मचारी शुभम राज को भी गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया था कि यदि उन्हें रिश्वत दे दी गई तो आगे की सभी कार्यवाही बंद कर दी जाएगी।
शिकायत मिलने पर सीबीआई ने एक उप निरीक्षक को गुप्त रूप से आरोपों का सत्यापन करने का काम सौंपा।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को मंगलवार को सत्यापन के दौरान शिकायत में प्रथम दृष्टया तथ्य मिले, जिसके बाद एजेंसी ने उस परिसर पर छापा मारा जहां रिश्वत दी जानी थी।
एजेंसी के प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान, एजेंसी ने दो लाख रुपये की रिश्वत राशि बरामद की, जो आरोपी आईआरएस अधिकारी के निर्देश पर और उसकी ओर से मांगी गई थी। 15 जुलाई को पटना में आरोपी व्यक्तियों के तीन अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी ली गई।’’
भाषा धीरज माधव
माधव