31.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

मजदूर पिता के लग्जरी कार नहीं खरीदकर देने पर बेटे ने की खुदकुशी

Newsमजदूर पिता के लग्जरी कार नहीं खरीदकर देने पर बेटे ने की खुदकुशी

हैदराबाद, दो जून (भाषा) तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में खेतिहर मजदूर के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति द्वारा लग्जरी कार नहीं खरीदे जाने से नाराज उसके 21 वर्षीय बेटे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 30 मई को चटलापल्ली गांव में हुई। मजदूर का बेटा अपने खेत में गया और उसने कीटनाशक पी लिया, बाद में वह अपने घर गया और अपने माता-पिता को बताया कि उसने यह कदम उठा लिया है।

पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां 31 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जगदेवपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के बेटे ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। वह शराब का आदी था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अपने माता-पिता से झगड़ा करता था और आधुनिक घर और लग्जरी कार सहित विलासिता वाली चीजों की मांग करता था।

पुलिस ने बताया कि उसके माता-पिता के पास दो एकड़ जमीन है और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह लग्जरी कार खरीदने पर अड़ा रहा।

पुलिस ने बताया कि वे 30 मई को सिद्दीपेट गए और कोई अन्य कार लेने की बात कही लेकिन उनके बेटे ने मना कर दिया और दोपहर में ‘‘ज़हरीला’’ पदार्थ खा लिया।

लड़के के पिता ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया।

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles