26.6 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

नारकोटिक्स ब्यूरो ने जब्त की 20 लाख से ज्यादा नशीली गोलियों की खेप

Newsनारकोटिक्स ब्यूरो ने जब्त की 20 लाख से ज्यादा नशीली गोलियों की खेप

लखनऊ, 16 जुलाई (भाषा) केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) लखनऊ जोन की टीम ने राज्य की राजधानी में दो दिनों तक की गई छापेमारी के दौरान 20 लाख से ज्यादा नशीली गोलियां और कोडीन सिरप की 5,700 बोतल बरामद की हैं।

उप नारकोटिक्स आयुक्त (लखनऊ जोन) प्रवीण बाली ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर अधिकारियों की एक समर्पित टीम ने मंगलवार और बुधवार को नयागांव (पश्चिम) अमीनाबाद स्थित पुराने दवा बाजार स्थित एक गोदाम पर छापा मारा था।

अधिकारयिों ने परिसर की गहन तलाशी के दौरान अल्प्राजोलम की 18 लाख 47 हजार 850 गोलियां, ट्रामाडोल की दो लाख 19 हजार 778 गोलियां, ब्यूप्रेनॉर्फिन की 13,175 शीशियां, पेंटाज़ोसीन की 700 शीशियां, क्लोनाज़ेपम की 1,770 गोलियां और कोडीन-आधारित सिरप की 5,700 बोतलें बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि ये सभी दवाएं स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 के तहत मादक दवाओं की श्रेणी में आती हैं।

बाली ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है। उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। आगे की जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि यह बरामदगी 11 जुलाई को की गई कार्रवाई के बाद की गई जब सीबीएन के अधिकारियों ने लखनऊ के एक घर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से नकली कफ सिरप की 5,353 बोतल बरामद की थीं। उस सिरप में अल्प्राजोलम और क्लोनाज़ेपम जैसी प्रतिबंधित दवाएं मिली हुई थीं और प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के ब्रांड का इस्तेमाल करके उस पर कोडीन सिरप का लेबल लगाया गया था।

भाषा सलीम सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles