नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले महीने भंडाफोड़ किए गए फर्जी बैंक खाता नेटवर्क के सिलसिले में बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराध और डिजिटल गिरफ्तारी घोटालों से निपटने के लिए ‘ऑपरेशन चक्र-5 के तहत एजेंसी द्वारा सात राज्यों में चलाए गए अभियान के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं।
फर्जी खाता संचालकों के ठिकानों के संबंध में ताजा जानकारी के आधार पर सीबीआई के दलों ने बुधवार को दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश, केरल, पंजाब, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में कई स्थानों पर छापेमारी की, जिस दौरान ‘‘मोबाइल फोन, बैंक खाता खोलने के दस्तावेज, लेनदेन रिकॉर्ड और केवाईसी (ग्राहक को जानो) कागजात सहित भारी मात्रा में संदिग्ध सामग्री’’ जब्त की गई।
तलाशी का उद्देश्य अपराध से अर्जित आय का पता लगाने और फर्जी खातों को बंद कर साइबर अपराध गिरोह के बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है।
सीबीआई ने देश भर में खोले गए फर्जी बैंक खातों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था और 37 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, भारतीय न्याय संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। साढ़े आठ लाख से अधिक फर्जी खाते जांच के दायरे में हैं।
भाषा सुभाष माधव
माधव