नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) रेखा अभिनीत 1981 की क्लासिक फिल्म ‘उमराव जान’ 27 जून को 4के संस्करण में पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है।
मुजफ्फर अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रेखा ने अमीरन नामक एक वेश्या-कवयित्री की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के लिए रेखा को 1982 में ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया था।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस फिल्म को भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम- भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (एनएफडीसी-एनएफएआई) द्वारा फिर से बेहतर गुणवत्ता में तैयार किया गया है और इसे पीवीआर आईनॉक्स की ‘टाइमलेस क्लासिक्स’ पहल के तहत प्रदर्शित किया जाएगा।
पीवीआर आईनॉक्स की ‘टाइमलेस क्लासिक्स’ पहल के तहत भारतीय सिनेमा की यादगार और ऐतिहासिक फिल्मों को दोबारा प्रदर्शित किया जाता है।
रेखा ने एक बयान में कहा, ‘ ‘उमराव जान’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है जिसमें मैंने काम किया है, वह आज भी मेरे भीतर जीवित है।’
भाषा योगेश वैभव
वैभव