26.6 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

ओडिशा छात्रा आत्मदाह मामला : पुलिस की अपराध शाखा करेगी मामले की जांच

Newsओडिशा छात्रा आत्मदाह मामला : पुलिस की अपराध शाखा करेगी मामले की जांच

भुवनेश्वर, 16 जुलाई (भाषा) ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने बालासोर जिले के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय की एक छात्रा के आत्मदाह करने की घटना की जांच बुधवार को अपने हाथ में ले ली।

सीआईडी-सीबी के पुलिस महानिदेशक विनयतोष मिश्रा ने एक आदेश जारी कर भुवनेश्वर स्थित महिला एवं बाल अपराध शाखा (सीएडब्ल्यू एंड सीडब्ल्यू) की डीएसपी ईमान कल्याण नायक को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नायक इस घटना और उस संबंध में दर्ज अन्य मामलों की जांच शुरू करेंगी।

आधिकारिक आदेश में कहा गया, ‘‘सीएडब्ल्यू और सीडब्ल्यू-भुवनेश्वर की डीएसपी ईमान कल्याण नायक को इस मामले की जांच के उद्देश्य से बालासोर जिले के सहदेवखुंटा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य करने की शक्तियां प्राप्त होंगी। निरीक्षक पांचाली राउत नायक की सहायता करेंगी।’’

इससे पहले पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें मुख्य आरोपी और एफएम कॉलेज शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू और प्राचार्य दिलीप घोष शामिल हैं।

मंगलवार को मंत्रियों की बैठक के बाद राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने संकेत दिया था कि राज्य सरकार जांच का दायरा बढ़ाएगी और कॉलेज छात्रा के उत्पीड़न से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोग जांच के दायरे में आएंगे।

बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय की बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा ने तीन दिन तक जिंदगी के लिये संघर्ष करने के बाद सोमवार रात एम्स-भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया।

छात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोपी एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles