31.2 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

उत्तर प्रदेश और यूएनडीपी में समझौता: आपदा प्रबंधन को मिलेगा वैश्विक सहयोग

Fast Newsउत्तर प्रदेश और यूएनडीपी में समझौता: आपदा प्रबंधन को मिलेगा वैश्विक सहयोग

लखनऊ, 16 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने राज्य में आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रमों को लागू करने और एक बहु-स्तरीय आपदा प्रबंधन प्रणाली विकसित करने के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूएनडीपी की भारत शाखा की प्रमुख एवं स्थानीय प्रतिनिधि एंजेला लुसिगी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय और यूएनडीपी के बीच बुधवार को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।

लुसिगी ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक में आपदा प्रबंधन के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना की और आश्वासन दिया कि यूएनडीपी राज्य को हर संभव तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।

बयान में कहा गया है कि इस समझौते का उद्देश्य राज्य में विभिन्न स्तरों पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला को लागू करना है, जिससे आपदा प्रबंधन प्रणाली अधिक समावेशी, जवाबदेह और प्रभावी बनेगी।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यूएनडीपी के साथ साझेदारी उत्तर प्रदेश में विश्व स्तरीय आपदा प्रबंधन क्षमताओं के निर्माण में मदद करेगी और सरकार एवं प्रशासन को उचित निर्णय लेने में सक्षम बनाएगी।

भाषा सलीम सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles