22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने वर्षा प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

Fast Newsकोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने वर्षा प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

कोटा, 16 जुलाई (भाषा) कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला ने कोटा जिले के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का बुधवार को दौरा किया और उन लोगों के परिवारों से मुलाकात की जो पिछले कुछ दिनों में या तो बहने या अन्य कारणों से मारे गए।

लोकसभा अध्यक्ष ने आवासीय क्षेत्रों में वर्षा जल के प्रवेश को रोकने के लिए किए जा रहे विकास कार्यों और वृक्षारोपण का भी जायजा लिया।

बिरला सबसे पहले रणपुर क्षेत्र गए, जहां भारी बारिश से व्यापक नुकसान हुआ है।

उन्होंने उस स्थान का दौरा किया जहां सोमवार को 27 वर्षीय एक महिला अपने एक रिश्तेदार के साथ स्कूटर पर नाले को पार करते समय उसमें बह गई थी।

बिरला ने जलभराव को रोकने के लिए रणपुर तालाब और अलानिया क्षेत्र से पानी को चंबल नदी की ओर मोड़ने की योजना पर चर्चा की।

उन्होंने अधिकारियों को नालों की क्षमता बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

See also  Fantasy Enterprises Introduces Meyvin, a Premium Brand of Bags & Launches an Online Store

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles