31.2 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

गुरुग्राम में दो स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Fast Newsगुरुग्राम में दो स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

गुरुग्राम, 16 जुलाई (भाषा) गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर की एक इमारत में दो स्पा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि आईएमटी मानेसर के सेक्टर-2 स्थित आम्रपाली इमारत में ऑस्कर और गोल्डन ग्रेविटी के नाम से दो स्पा हैं, जिसमें कुछ महिलाएं स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित कर रही हैं।

इसके बाद मंगलवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की।

थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘हमने अपने जवानों को एक फर्जी ग्राहक बनाकर दोनों स्पा सेंटर में भेजा। उन्होंने संचालकों से मुलाकात की और रेट तय करके महिलाओं की मांग की, जिस पर संचालक मान गए। उसने एक स्पा सेंटर में एक जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में भी पाया। उससे संकेत मिलने पर हमने स्पा पर छापा मारा और एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।’’

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान ऑस्कर स्पा के प्रबंधक महेंद्र कुमार, स्पा में ग्राहक सुरजीत और गोल्डन ग्रेविटी स्पा की मालकिन आशिया खातून के रूप में हुई है।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles