ठाणे, 17 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने दुकानों से गुटखा और अन्य प्रतिबंधित उत्पाद जब्त करने के बाद दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारियों ने 14 जुलाई को दिवा इलाके में एक किराना दुकान और पान की एक दुकान पर छापेमारी की।
मुंब्रा थाने के अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने वहां से 27,470 रुपये मूल्य का गुटखा, अन्य तंबाकू उत्पाद और मिश्रित पान मसाला जब्त किया।
दोनों दुकानदारों को 15 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान वे अपनी दुकानों में पाए गए प्रतिबंधित पदार्थों की कोई वैध खरीद रसीद नहीं दिखा पाए।’’
पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों में मामला दर्ज किया है।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा