23.4 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

छत्तीसगढ़:चिराग बोले,पार्टी को मजबूती मिलने की सूरत में मैं बिहार विधानसभा का चुनाव लडूंगा

Newsछत्तीसगढ़:चिराग बोले,पार्टी को मजबूती मिलने की सूरत में मैं बिहार विधानसभा का चुनाव लडूंगा

रायपुर, दो जून (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी उम्मीदवारी से उनकी पार्टी की स्थिति और मजबूत होती है तब वह निश्चित रूप से आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

वह एक क्षेत्रीय समाचार चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचने के बाद यहां के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं खुद को लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं देखता हूं। राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी (बिहार के लोग) हैं। मेरा अपना विजन है- ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट।’ ऐसे में मैं चाहता हूं कि मेरा राज्य बिहार विकसित राज्यों के बराबर खड़ा हो।’’

उन्होंने कहा कि तीसरी बार सांसद बनने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि दिल्ली में रहकर (बिहार के लिए काम करना) संभव नहीं हो सकता है।

पासवान ने कहा कि उन्होंने पार्टी के सामने अपनी यह इच्छा जताई है कि वह जल्द ही बिहार लौटना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ”अगर पार्टी चाहेगी, यानी पार्टी इस बात का मूल्यांकन कर रही है कि क्या मेरे अभी चुनाव लड़ने से उसे फायदा होगा। कई बार ऐसा देखा गया है कि जब राष्ट्रीय स्तर के नेता राज्य का चुनाव लड़ते हैं, तब पार्टी को इसका फायदा मिलता है। भाजपा ने कई बार यह रणनीति आजमाई है, जब उन्होंने अपने सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा और इसका फायदा उठाया।”

पासवान ने कहा कि यदि चुनाव मैदान में उतरने के उनके कदम से उनकी पार्टी मजबूत होती है और पार्टी का ‘स्ट्राइक रेट’ (पार्टी द्वारा लड़ी गई सीट के सापेक्ष जीती गई सीटों का प्रतिशत) मजबूत होता है, तो वह चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में हमारा ‘स्ट्राइक रेट’ सौ प्रतिशत था। मैं चाहूंगा कि विधानसभा में भी मेरा ‘स्ट्राइक रेट’ बेहतर हो। अगर मेरा स्ट्राइक रेट बेहतर होता है और गठबंधन का प्रदर्शन बेहतर होता है (मेरे विधानसभा चुनाव में उतरने से), तो मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा।’

बिहार चुनाव में उनके गठबंधन से मुख्यमंत्री चेहरे के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए अभी कोई ‘वैकेंसी’ (रिक्ति) नहीं है। चुनाव परिणाम के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही पद संभालेंगे।’

भाषा संजीव

संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles