30.6 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

असम के तेजपुर में जंगली भैंस के हमले में दो लोगों की मौत

Newsअसम के तेजपुर में जंगली भैंस के हमले में दो लोगों की मौत

तेजपुर (असम), दो जून (भाषा) असम के सोनितपुर जिले के तेजपुर कस्बे में सोमवार को एक जंगली भैंस के हमले में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय वन अधिकारी जंगली भैंस को बेहोश करने के लिए काजीरंगा के कर्मियों के संपर्क में हैं, क्योंकि वह तेजपुर में एक दलदल में फंसा हुआ है।

संभागीय वन अधिकारी (तेजपुर) चंपक डेका ने बताया कि जंगली भैंस ने सोमवार तड़के जहाजघाट क्षेत्र में धरसन दास पर हमला किया, जिससे उसकी जान चली गई।

अधिकारी ने बताया कि जंगली भैस ने धरसन दास पर हमला करने के बाद तीन और लोगों पर हमला कर दिया, जिनमें से भजन गोप की तेजपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (टीएमसीएच) में मौत हो गई।

डेका ने बताया कि टीएमसीएच में इलाज करा रहे दो घायलों की हालत गंभीर है।

संभागीय वन अधिकारी ने कहा, ‘हमने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के बचाव दल से संपर्क किया है और भैंस को बेहोश करने में मदद मांगी है।’

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles