नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) पीजीआईएम इंडिया एसेट मैनेजमेंट ने अभिषेक तिवारी को अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। उनकी नियुक्ति एक सितंबर से प्रभावी होगी।
तिवारी, अजीत मेनन का स्थान लेंगे, जो पिछले सात वर्ष से सीईओ के पद पर कार्यरत हैं।
पीजीआईएम इंडिया एसेट मैनेजमेंट ने बयान में कहा कि मेनन वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कंपनी के साथ बने रहेंगे। वह एक सितंबर से रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
तिवारी सात वर्ष से अधिक समय से पीजीआईएम इंडिया एएमसी में कार्यरत हैं। अभी वह कंपनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी बनाया हैं।
पीजीआईएम में ‘ग्लोबल वेल्थ’ के वाइस चेयरमैन (एशिया) डेविड चांग ने कहा, ‘‘ हमारे व्यवसाय के बारे में अभिषेक की गहरी समझ, उनका दूरदर्शी नेतृत्व और नवाचार के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता उन्हें पीजीआईएम इंडिया एएमसी को अगले पड़ाव में ले जाने के लिए आदर्श व्यक्ति बनाती है।’’
भाषा
निहारिका
निहारिका