मेदिनीनगर (झारखंड), दो जून (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में एक आपराधिक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने बताया कि 28 मई को चैनपुर थाना क्षेत्र में गिरोह के नौ सदस्यों द्वारा कथित रूप से दो डंपरों में आग लगाए जाने की घटना के बाद इस गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।
उन्होंने बताया कि गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार अन्य फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास ओरांव (25), मोहम्मद अली (20) और जमशेद आलम (20), सुकेंद्र ओरांव (27) और पंचम कुमार ठाकुर के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके (गिरफ्तार आरोपियों के) पास से दो पिस्तौल, चार कारतूस, दस मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल जब्त की गईं।
उन्होंने बताया कि आठ महीने पहले ही गठित यह गिरोह ठेकेदारों, दुकानदारों, खदान मालिकों से जबरन वसूली करता था।
उन्होंने बताया कि लोगों में आतंक पैदा करने के लिए उन्होंने डंपरों में आग लगा दी थी।
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
भाषा योगेश माधव
माधव