26.1 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

सेल की ओऱ से आयोजित लघु कहानी प्रतियोगिता में महिलाओं ने पुरुषों पर बाजी मारी

Newsसेल की ओऱ से आयोजित लघु कहानी प्रतियोगिता में महिलाओं ने पुरुषों पर बाजी मारी

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) की ओर से आयोजित लघु कहानी प्रतियोगिता के 10 विजेताओं में उत्तर प्रदेश की कीर्ति सिंह और कर्नाटक की चंचला बोहरा सहित आठ महिलाएं शामिल हैं।

देशभर से प्राप्त लगभग 1,000 प्रविष्टियों में से 10 विजेताओं (हिंदी और अंग्रेजी श्रेणी में पांच-पांच) का चयन किया गया। यह प्रतियोगिता ‘सेल : खुशहाली की संस्कृति का निर्माण, जहां हर मुस्कान मायने रखती है’ विषय पर आयोजित की गई थी।

पांच श्रेणियों (हीरक, स्वर्ण, रजत, कांस्य और सांत्वना) में विभाजित इन पुरस्कारों के तहत 10,000 रुपये तक की नकदी और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

अन्य विजेताओं में प्रवीणता कुमारी लामा, नीतू कुमारी, टी अविनाश, प्रिया मंडल, हेमा कुमारी थायल और स्नेहल पवार शामिल हैं।

सेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने एक बयान में कहा, ‘‘यह देखना अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक है कि 10 में से आठ यानी 80 फीसदी विजेता महिलाएं हैं। देशभर से प्राप्त विविध कहानियां खूबसूरती से दर्शाती हैं कि कैसे सेल इस्पात देश की प्रगति की नींव है और कैसे एक कंपनी के रूप में सेल अपने लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए समर्पित है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक कहानी लोगों के जीवन में खुशियां लाने की सेल की जीवंत संस्कृति से ओतप्रोत है, जिसने भारत के लोगों के साथ सेल के रिश्ते को मजबूत किया है और राष्ट्र में इस्पात की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया है।’’

फरवरी में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में भारतीय नागरिकों, जिनमें वर्तमान और सेवानिवृत्त सेल कर्मी और उनके परिजन भी शामिल हैं, से हिंदी या अंग्रेजी में 800 शब्दों की रचनात्मक कहानियां आमंत्रित की गई थीं। विजेता कहानियों को सेल की आंतरिक पत्रिका में शामिल करने पर भी विचार किया जाएगा।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles