27.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

भारत पांच साल में 50 नए हवाई अड्डों का विकास करेगाः नायडू

Newsभारत पांच साल में 50 नए हवाई अड्डों का विकास करेगाः नायडू

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने सोमवार को भारतीय विमानन क्षेत्र के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश का लक्ष्य अगले पांच साल में 50 अतिरिक्त हवाई अड्डों का विकास करना है।

देश में फिलहाल 162 हवाई अड्डे हैं जो 2014 में मौजूद 74 हवाई अड्डों की तुलना में दोगुने से भी अधिक हैं।

नायडू ने अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) की यहां आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान’ ने हवाई यात्रा को लोकतांत्रिक बनाया है और कुल 619 हवाई मार्गों पर परिचालन शुरू किया है।

नायडू ने कहा कि भारत को विमानों के ‘रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल’ (एमआरओ) का केंद्र बनाने के प्रयास भी जारी हैं और 2031 तक इस क्षेत्र का मूल्य चार अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है।

उन्होंने वैश्विक विमानन कंपनियों से टिकाऊ विमानन ईंधन उत्पादन के लिए भारत के साथ सहयोग करने को कहा और कार्बन-कटौती के महत्व पर जोर दिया।

आईएटीए दुनिया की प्रमुख एयरलाइन कंपनियों का अंतरराष्ट्रीय संगठन है। आईएटीए की एजीएम का भारत में आयोजन भारत के बढ़ते विमानन प्रभाव को दर्शाता है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles