25.8 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

प्रकाश महाजन ने राज ठाकरे के बेटे से मुलाकात की, गुस्से के लिए माफी मांगी

Newsप्रकाश महाजन ने राज ठाकरे के बेटे से मुलाकात की, गुस्से के लिए माफी मांगी

मुंबई, 17 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रवक्ता प्रकाश महाजन ने बृहस्पतिवार को पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित से मुलाकात की और अपनी कुछ टिप्पणियों के लिए माफी मांगी।

महाजन ने दो दिन पहले ही उन्हें नासिक जिले के इगतपुरी में हाल में संपन्न राज्य सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर पार्टी नेतृत्व के प्रति निराशा जताई थी।

महाजन ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने अपने विचार स्पष्ट किए और अपनी कुछ टिप्पणियों के लिए माफी मांगी, जो मुझे नहीं करनी चाहिए थीं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोग सोचते हैं कि मैं जो कुछ भी कहता हूं, वह सीधे राज साहब से आता है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टी में नये जोश के साथ काम करता रहूंगा।’

मंगलवार को महाजन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की ओर से उन्हें कथित तौर पर हिंसा की धमकी दिए जाने के बाद पार्टी नेतृत्व द्वारा उनका समर्थन न किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

महाजन ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से बातचीत में अलग हुए चचेरे भाइयों राज और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए अपना “अति उत्साह” भी प्रदर्शित किया।

महाजन मनसे से जुड़े रहे हैं, जिसकी स्थापना राज ठाकरे ने मार्च 2006 में अविभाजित शिवसेना छोड़ने के बाद की थी, जिसका नेतृत्व उस समय बाल ठाकरे कर रहे थे।

प्रकाश महाजन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई हैं। वह मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले से आते हैं।

भाषा पारुल माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles