25.8 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ जून तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 325 करोड़ रुपये

Newsजियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ जून तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 325 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (जेएफएसएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 325 करोड़ रुपये रहा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी को 313 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

जेएफएसएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून, 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 619 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 418 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च आलोच्य तिमाही में बढ़कर 261 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 79 करोड़ रुपये था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. से अलग होकर बनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज निवेश और वित्तपोषण, बीमा ब्रोकिंग, भुगतान बैंक जैसे कारोबार में शामिल है।

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles