25.8 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

किशोरी की आत्महत्या मामले में चौकी प्रभारी निलंबित

Newsकिशोरी की आत्महत्या मामले में चौकी प्रभारी निलंबित

गोंडा (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) गोंडा में छेड़ाछाड़ की शिकायत पर पुलिस के कथित रूप से कार्रवाई नहीं करने से आहत हो कर एक किशोरी ने खुदकुशी कर ली जिसके बाद बृहस्पतिवार को संबंधित चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवा पसिया चूटीपुर गांव में बुधवार को एक किशोरी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

उन्होंने बताया कि प्रकरण में प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर माधवपुर चौकी प्रभारी पवन कुमार गिरि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही प्रकरण में नामजद किए गए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

किशोरी के पिता के मुताबिक, गांव के ही कुछ दबंग युवकों- शकील, कमालू, छोटकऊ, सलामुद्दीन आदि ने उनकी बेटी के साथ रास्ते में अश्लील हरकत की और इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई, लेकिन इस प्रकरण में समुचित कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने दावा किया कि इसके बाद आरोपी युवक बुधवार को पीड़िता के घर के पास आए और शिकायत वापस लेने को कहते हुए गाली-गलौज की।

किशोरी के आत्महत्या करने की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

अधिकारियों ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही मृतका के चाचा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।

भाषा सं राजेंद्र नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles