27.2 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

एयरटेल ग्राहकों को ‘परप्लेक्सिटी प्रो’ सेवा एक साल के लिए मुफ्त में मिलेगी

Newsएयरटेल ग्राहकों को ‘परप्लेक्सिटी प्रो’ सेवा एक साल के लिए मुफ्त में मिलेगी

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने अपने 36 करोड़ ग्राहकों को कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित सर्च इंजन ‘परप्लेक्सिटी’ का प्रीमियम संस्करण 12 महीने तक मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

परप्लेक्सिटी की भारत में किसी दूरसंचार कंपनी के साथ साझेदारी का यह पहला मौका है। अमेरिका की दिग्गज सेमीकंडक्टर कंपनी एनवीडिया द्वारा समर्थित मंच परप्लेक्सिटी उपयोगकर्ताओं को बातचीत की शैली में त्वरित और सटीक जानकारी प्रदान करता है।

इसके प्रीमियम संस्करण ‘परप्लेक्सिटी प्रो’ में उपयोगकर्ताओं को जीपीटी-4.1 और क्लॉड जैसे उन्नत एआई मॉडल तक पहुंच, अधिक गहन शोध, तस्वीर तैयार करने, फ़ाइल अपलोड और विश्लेषण जैसी अतिरिक्त क्षमताएं मिलती हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि यह सेवा सामान्यतः करीब 17,000 रुपये के वार्षिक मूल्य पर उपलब्ध होती है लेकिन एयरटेल के ग्राहकों को मोबाइल, वाई-फाई और डीटीएच सेवाओं के तहत यह मुफ्त में मिलेगी।

इस प्रीमियम सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक ‘एयरटेल थैंक्स’ ऐप का तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं।

एयरटेल के वाइस चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘यह साझेदारी करोड़ों ग्राहकों को वास्तविक समय में ज्ञान और जानकारी तक बिना अतिरिक्त लागत के त्वरित पहुंच प्रदान करेगी। यह भारत में अपनी तरह की पहली जेनरेटिव एआई साझेदारी है।’’

परप्लेक्सिटी के सह-संस्थापक एवं सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि यह सहयोग भारत में छात्रों, कामकाजी पेशेवरों और आम उपयोगकर्ताओं के लिए एआई की उन्नत क्षमताओं को सुलभ बनाएगा।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles