नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 26.56 प्रतिशत बढ़कर 329.32 करोड़ रुपये हो गया।
देश की आतिथ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 260.19 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की कुल परिचालन आय 2,102.17 करोड़ रुपये रही, जो साल भर पहले की समान अवधि में 1,596.27 करोड़ रुपये थी।
एक नियामकीय सूचना में बताया गया है कि कंपनी का कुल खर्च भी 1,662.35 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,267.78 करोड़ रुपये था।
आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत चटवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘यह हमारी रिकॉर्ड प्रदर्शन वाली लगातार 13वीं तिमाही है। हमारे मार्गदर्शन के अनुरूप, कंपनी ने एकीकृत राजस्व में दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की है।’’
बयान में कहा गया है कि कंपनी का होटल खंड से राजस्व 14 प्रतिशत बढ़कर 1,814 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय