नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) उत्तर रेलवे ने कहा कि पटना और नयी दिल्ली के बीच नयी गैर-एसी अमृत भारत एक्सप्रेस 31 जुलाई से यात्रियों के लिए नियमित सेवा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को इस ट्रेन का उद्घाटन किया था।
उत्तर रेलवे (एनआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने शुक्रवार को कहा, ‘ट्रेन संख्या 22361 राजेंद्र नगर टर्मिनल – नयी दिल्ली दैनिक अमृत भारत एक्सप्रेस की 31.07.2025 से राजेंद्र नगर टर्मिनल से नियमित सेवा शुरू होगी। यह राजेंद्र नगर टर्मिनल से प्रतिदिन 19:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी।’
उन्होंने बताया कि वापसी में रेलगाड़ी (जिसका गाड़ी संख्या 22362 नयी दिल्ली-राजेन्द्र नगर टर्मिनल है) की एक अगस्त को नयी दिल्ली से शाम 7:10 बजे नियमित सेवा शुरू होगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:45 बजे राजेन्द्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी।
अधिकारियों ने बताया, ‘ट्रेन अप और डाउन दिशा में दोनों स्टेशन से अपने निर्धारित समय से प्रतिदिन चलेगी।’
राजेंद्र नगर से अपनी यात्रा शुरू करने के बाद यह ट्रेन नयी दिल्ली पहुंचने से पहले पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, दुबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद जैसे आठ स्टेशनों पर रुकती है।
अधिकारियों ने कहा, ‘वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन का ठहराव वही रहेगा।’
उत्तर रेलवे के अनुसार, एक विशेष अमृत भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल से अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी और अगले दिन शाम चार बजे दिल्ली पहुंचेगी तथा अपने निर्धारित ठहराव पर रुकेगी।
उपाध्याय ने कहा, ‘नयी दिल्ली से 19 जुलाई 2025 को शाम छह बजे राजेंद्र नगर के लिए एक और विशेष उद्घाटन ट्रेन चलाने की भी योजना बनाई गई है। ट्रेन अगले दिन रात 11:45 बजे अपने अंतिम स्टेशन पर पहुंचेगी।’
भाषा
शुभम माधव
माधव