25.8 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

उत्तराखंड की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का राजभवन कूच

Newsउत्तराखंड की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का राजभवन कूच

देहरादून, 17 जुलाई (भाषा) कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने बृहस्पतिवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए राजभवन की ओर कूच किया।

हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में निकाले गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस मार्च को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया। बाद में माहरा समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया।

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए माहरा ने आरोप लगाया कि भाजपा पंचायत चुनावों में षड्यंत्र रच रही है।

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों को लेकर राज्य के निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और कांग्रेस पार्टी राज्यपाल से उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रही है लेकिन अभी तक इस संबंध कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

माहरा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए तीन बार समय मांगा लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि यह मुख्य विपक्षी दल की घोर उपेक्षा है जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्री कांवड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं लेकिन कुछ कांवड़िये वाहनों में तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को रोका जा रहा है।

माहरा ने कहा कि कांवड़ यात्रा में सक्रिय ‘‘अराजक तत्व’’ सनातन धर्म की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने इस मौसम में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने संबंधी खबरों के बारे में कहा कि वह खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

माहरा ने कहा कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसे की पांच घटनाओं के बावजूद मंदिर समिति अध्यक्ष और अन्य लोग हेलीकॉप्टर से यात्रा कर रहे हैं, जो बेहद गंभीर मामला है।

उन्होंने कहा कि मंदिर समिति के अध्यक्ष को जनता के सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

भाषा दीप्ति शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles