28.6 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

दिल्ली में महिलाओं को जल्द मिलेगा मुफ्त बस यात्रा कार्ड: मुख्यमंत्री

Newsदिल्ली में महिलाओं को जल्द मिलेगा मुफ्त बस यात्रा कार्ड: मुख्यमंत्री

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उनकी सरकार मुफ्त बस यात्रा के लिए महिलाओं को ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ प्रदान करेगी जिससे उन्हें आवागमन के लिए सशक्त बनाया जा सके।

यह यात्रा पास 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं और ट्रांसजेंडर को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देगा।

यह सुविधा दिल्ली निवासी महिलाओं और ट्रांसजेंडर को दी जाएगी।

गुप्ता ने डीटीसी के नंद नगरी डिपो में पूर्णतः स्वचालित वाहन जांच केंद्र की आधारशिला रखी।

इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर मोहल्ला क्लीनिक और पिंक टिकट योजना बंद करने का आरोप लगाया।

‘आप’ के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने ‘गरीब विरोधी एजेंडे’ के तहत मोहल्ला क्लीनिक और पिंक टिकट योजना जैसी जनहितैषी योजनाओं को व्यवस्थित रूप से बंद कर रही है।

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles