मुंबई, 18 जुलाई (भाषा) विदेशी पूंजी की निकासी से सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 185.67 अंक की गिरावट के साथ 82,073.57 अंक पर और एनएसई निफ्टी 45.4 अंक फिसलकर 25,066.05 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की गिरावट आई। भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और टेक महिंद्रा के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी रही।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।
अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,694.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा निहारिका
निहारिका