मुजफ्फरनगर (उप्र), 18 जुलाई (भाषा) शाहपुर थाना अंतर्गत नया गांव में बृहस्पतिवार की रात संपत्ति को लेकर विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी सौतेली मां की कथित रूप से कुदाल से हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान रजिया (50) पत्नी मेहराज के रूप में की गई है जिसकी उसके सौतेले बेटे आलम ने कथित रूप से कुदाल से कल रात हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में आलम के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद कर लिया गया है।
कुमार के अनुसार पूछताछ में आलम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
मृतका के पति मेहराज द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक, रजिया उसकी दूसरी पत्नी थी और आलम उसकी पहली पत्नी से जन्मा बेटा है। शिकायत में दावा किया गया कि रजिया और उसके सौतेले बेटे के बीच संपत्ति के विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद आलम ने कुदाल से रजिया की हत्या कर दी।
भाषा सं राजेंद्र वैभव
वैभव