नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड का शेयर सोमवार को 235 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब तीन प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 6.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 220 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में शेयर में उछाल आया और यह 2.95 प्रतिशत चढ़कर 241.95 रुपये पर बंद हुआ – जो ऊपरी सर्किट सीमा है।
कंपनी के शेयर ने एनएसई में 220 रुपये पर बाजार में शुरुआत की। अंत में यह शेयर 2.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 242 रुपये पर दिन के लिए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 26,807.85 करोड़ रुपये रहा।
मात्रा के लिहाज से, बीएसई में कंपनी के 23.94 लाख शेयरों और एनएसई में 272.06 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
एजिस वोपैक टर्मिनल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले बुधवार को बोली के अंतिम दिन 2.09 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 223-235 रुपये प्रति शेयर था।
दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ पूरी तरह से 2,800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम था। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं थी।
निर्गम से प्राप्त 2,016 करोड़ रुपये की आय का उपयोग ऋण के भुगतान के लिए किया जाएगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय