26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

बेंगलुरु के स्कूलों को बम की धमकी, फर्जी निकली

Newsबेंगलुरु के स्कूलों को बम की धमकी, फर्जी निकली

बेंगलुरु, 18 जुलाई (भाषा) बेंगलुरु के कम से कम चार निजी स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम की धमकी मिली जो जांच के बाद फर्जी पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इन स्कूलों को सुबह सात बजकर 24 मिनट पर ‘‘स्कूल के अंदर बम’’ शीर्षक से एक ईमेल मिला। भेजने वाले ने दावा किया कि उसने संबंधित स्कूलों के कक्षों में कई विस्फोटक उपकरण रखे हैं।

ईमेल में कहा गया, ‘‘ नमस्ते। मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने स्कूल के कक्षों में कई विस्फोटक उपकरण (ट्राईनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं। विस्फोटकों को काले प्लास्टिक बैग में बड़ी कुशलता से छिपाया गया है।’’

पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को यह जानकारी दी। इसके बाद बम निरोधक दस्तों और तोड़फोड़-रोधी जांच दलों के साथ पुलिस संबंधित संस्थानों में पहुंची।

पुलिस ने बताया कि छात्रों और कर्मचारियों को तुरंत स्कूल परिसर से बाहर निकाला गया, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ सेंट्रल डिवीजन (बेंगलुरु पुलिस) की सीमा में आने वाले कम से कम चार स्कूलों को आज सुबह बम की धमकी वाला ईमेल मिला जिससे अफरा-तफरी मच गई। नियम के अनुसार सभी ज़रूरी कदम उठाए गए। कोई भी संदिग्ध चीज़ नहीं मिली। यह ईमेल फर्जी पाया गया।’’

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 45 से अधिक स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं जिसके बाद छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

See also  Phoenix Palladium Unveils Gourmet Village: South Mumbai's Landmark for Global Flavors

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles