अहमदाबाद, दो जून (भाषा) कोलकाता थंडर ब्लेड्स ने अल्टीमेट टेबल टेनिस के छठे सत्र में सोमवार को चेन्नई लायंस को 8 . 7 से हराया ।
युवा अंकुर बनर्जी ने थंडर ब्लेड्स को शानदार शुरूआत देते हुए कजाखस्तान के किरिल जी को पहले पुरूष एकल मुकाबले में 3-0 (4-11 10-11 7-11) से मात दी ।
दुनिया के 36वें नंबर के खिलाड़ी चीन की फान सकी ने कोलकाता की सेलेना सेल्वाकुमार को 3-0 (11-8 11-10 11-6) से हराकर चेन्नई को मैच में लौटाया ।
कोलकाता के अर्जुन और पुएर्तो रिको की एड्रियाना डियाज को मिश्रित युगल में पायस जैन और फान सकी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा ।
पुरूष उलट एकल में नाइजीरिया के अरूणा कादरी ने पायस जैन को 2-1 (11-3 8-11 11-9) से हराया ।
निर्णायक महिला एकल मैच में डियाज ने चेन्नई की पॉयमंती बैस्या को 2-1 (11-6 7-11 11-6) से शिकस्त दी ।
भाषा मोना नमिता
नमिता