27.5 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

लोक सेवकों के कार्य में बाधा डालने के आरोप में राकांपा (एसपी) विधायक आव्हाड के खिलाफ मामला दर्ज

Newsलोक सेवकों के कार्य में बाधा डालने के आरोप में राकांपा (एसपी) विधायक आव्हाड के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई, 18 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र विधान भवन में प्रदर्शन के दौरान लोक सेवकों के कार्य में बाधा डालने के आरोप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड और अन्य के खिलाफ मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपने एक समर्थक नितिन देशमुख को हिरासत में लिए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड को बृहस्पतिवार देर रात पुलिस ने प्रदर्शनस्थल से बलपूवर्क हटाया।

नितिन देशमुख पर एक दिन पहले विधान भवन में हुई हाथापाई के दौरान भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों ने हमला किया था।

विधायक ने पुलिस वाहन को रोककर देशमुख की रिहाई की मांग की तथा कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जब उनके समर्थक को पुलिस थाने ले जाया जा रहा था तो आव्हाड विधान भवन में पुलिस वाहन के सामने बैठ गए।

उन्होंने बताया कि जब बार-बार अनुरोध के बावजूद वह नहीं हटे तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बलपूर्वक हटाया।

उन्होंने बताया कि विधायक के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस थाने में लोक सेवकों के कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच विधायक रोहित पवार नितिन देशमुख से मिलने के लिए आव्हाड के साथ आजाद मैदान पुलिस थाने गए और वहां पुलिस के एक अधिकारी के साथ उनकी तीखी बहस हुई।

विधान भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पवार ने दावा किया कि आजाद मैदान थाने के एक पुलिस अधिकारी ने उचित जानकारी नहीं दी और कथित तौर पर ऊंची आवाज में बात की, जिसके कारण बहस हुई।

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में पवार पुलिस के अधिकारी से ऊंची आवाज में बात करते नजर आए

बहस के दौरान उन्हें यह कहते सुना गया कि, ‘अपनी आवाज मत उठाओ, अगर तुम बोलने में सक्षम नहीं हो तो मत बोलो।’

एक अधिकारी ने बताया कि पवार और आव्हाड पूछताछ के लिए पुलिस थाने आए थे। बाद में उन्होंने सरकारी जे.जे. अस्पताल में देशमुख से मुलाकात की।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles