बीजिंग, दो जून (एपी) चीनी नेता शी चिनफिंग के कथित करीबी पूर्व वायुसेना जनरल शू किइलियांग का 75 वर्ष की आयु में यहां निधन हो गया है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गयी।
शी चिनफिंग के कार्यकाल के पहले कुछ वर्षों के दौरान, शू, चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सैन्य शाखा, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की देखरेख करने वाली संस्था के उपायुक्त थे।
चीन के शीर्ष नेता उस समय थल सेना और नौसेना को नेतृत्व निकायों में शामिल कर रहे थे।
मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, कि शू “चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक सदस्य, वफादार कम्युनिस्ट सैनिक, सैन्य रणनीतिकार और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक उत्कृष्ट नेता थे।”
उच्च पद पर पहुंचने के बाद, शू ने केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में काफी प्रभाव स्थापित कर लिया था, और ऐसा प्रतीत होता है कि वह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की भ्रष्टाचार-विरोधी इकाइयों की नजरों से बच गए — जिन्होंने कई अन्य उच्च पदस्थ सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें दो पूर्व रक्षा मंत्री भी शामिल हैं ।
एपी प्रशांत रंजन
रंजन