शिलॉंग, 18 जुलाई (भाषा) मेघालय पुलिस संचार लेखा महानियंत्रक (सीजीसीए) कार्यालय द्वारा आयोजित भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सीजीसीए और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आंतरिक जांच और उनसे आधिकारिक पत्राचार के बाद पुलिस ने यह जांच शुरू की।
अधिकारियों ने बताया कि एक उम्मीदवार पर आरोप है कि उसने अप्रैल में जाली दस्तावेजों के जरिए सरकारी नौकरी पाई है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा Intern मनीषा
मनीषा