नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने ‘द वेल्थ कंपनी एसेट मैनेजमेंट होल्डिंग्स’ को म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने की अंतिम मंजूरी दे दी है।
पैंटोमैथ समूह की कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसे 18 जुलाई, 2025 को सेबी से एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) के रूप में पंजीकरण का प्रमाणपत्र मिला।
इसके साथ ही ‘द वेल्थ कंपनी’ के लिए भारत के 74 लाख करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड उद्योग में कदम रखने का रास्ता साफ हो गया है। वह ‘द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड’ के नाम से कारोबार करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि म्यूचुअल फंड कारोबार में उतरने का उद्देश्य देश भर खासकर छोटे शहरों एवं कस्बों के खुदरा निवेशकों के लिए संपत्ति सृजन को लोकतांत्रिक बनाना है।
द वेल्थ कंपनी की संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मधु लुनावत ने कहा, ‘हम गुणवत्तापूर्ण और परिणाम-उन्मुख उत्पादों के जरिये निवेशकों को सशक्त बनाना चाहते हैं, विशेष रूप से उन बाजारों में जो अब तक बड़े स्तर पर निवेश सेवाओं से अछूते रहे हैं।’
वर्तमान में देश में लगभग 50 म्यूचुअल फंड कंपनियां सक्रिय हैं। पिछले कुछ वर्षों में वित्तीय जागरूकता बढ़ने के साथ म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश भी तेजी से बढ़ा है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण