27 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

वैष्णव ने मुंबई में पहले आईआईसीटी परिसर का उद्घाटन किया; भविष्य में ऐसे और संस्थान खोलने का वादा

Newsवैष्णव ने मुंबई में पहले आईआईसीटी परिसर का उद्घाटन किया; भविष्य में ऐसे और संस्थान खोलने का वादा

मुंबई, 18 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी) के पहले परिसर का शुक्रवार को यहां उद्घाटन किया और कहा कि भविष्य में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की तर्ज पर ऐसे और संस्थान बनाए जाएंगे।

राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के अहाते में आईआईसीटी के प्रथम परिसर के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्थान ने वीएफएक्स, गेमिंग और एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) के क्षेत्र में उद्योग-केंद्रित प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार करने के लिए गूगल, मेटा, एनवीआईडीआईए, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, एडोब और डब्ल्यूपीपी के साथ साझेदारी की है।

इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार मुंबई को रचनात्मक अर्थव्यवस्था की वैश्विक राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

रेलवे, सूचना एवं प्रसारण, और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालयों का कार्यभार संभाल रहे वैष्णव ने कहा कि चार विश्वविद्यालयों के साथ गठजोड़ की प्रक्रिया जारी है, जबकि यॉर्क विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता पहले किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘आईआईटी और आईआईएम की तरह, भविष्य में और भी आईआईसीटी संस्थान बनाए जाएंगे।’’

उन्होंने आगे कहा कि यह संस्थान बहुत कम समय में स्थापित हुआ है और यह देश के भविष्य, युवाओं और अवसरों के सृजन के लिए एक बहुत बड़ा उपक्रम है।

वैष्णव ने इसे मुंबई के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि यह शहर पहले से ही फिल्म और रचनात्मकता का केंद्र है, (और) अब रचनात्मक प्रौद्योगिकी के लिए भारत के प्रमुख संस्थान की मेजबानी करेगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अगला आईआईसीटी परिसर मुंबई के फिल्म सिटी में बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा 400 करोड़ रुपये पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं और भूमि उपलब्ध कराई जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि यह नया परिसर देश के सबसे उन्नत परिसरों में से एक होगा, जिसकी डिजाइन और योजना आने वाले महीनों में पूरी होने की उम्मीद है।

आईआईसीटी का लक्ष्य अपने पहले वर्ष में वीएफएक्स, एनीमेशन, पोस्ट-प्रोडक्शन, गेमिंग और एक्सआर में उन्नत अल्पकालिक और दीर्घकालिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से लगभग 300 छात्रों और प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करना है।

नव विकसित आईआईसीटी-एनएफडीसी परिसर के उद्घाटन और विश्व श्रव्य-दृश्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) की रिपोर्ट के विमोचन के अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ उनके कैबिनेट सहयोगी आशीष शेलार भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर, फडणवीस ने ‘वेव्स’ पहल और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से 150 करोड़ रुपये के समर्पित कोष की घोषणा की और आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार अपना सहयोग प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुंबई को रचनात्मक अर्थव्यवस्था की वैश्विक राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की तरह ही यहां भी एक विशाल द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने की योजना बनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने 42 रचनात्मक अर्थव्यवस्था कंपनियों पर नजर रखने वाले ‘वेव्स’ सूचकांक की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि संयुक्त मूल्यांकन बहुत कम समय में 93,000 करोड़ रुपये से बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो इस क्षेत्र के तेज विकास को दर्शाता है।

इस कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा का राष्ट्रीय संग्रहालय (एनएमआईसी) परिसर के गुलशन महल में एक स्थायी संग्रहालय, भारत मंडप का उद्घाटन भी हुआ, जो ‘‘श्रुति से स्ट्रीमिंग तक’’ भारत के रचनात्मक विकास को दर्शाता है।

भाषा सुरेश नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles