28.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

सिक्किम के लाचुंग, चुंगथांग से 1,678 पर्यटक निकाले गए, लाचेन में अब भी 100 से अधिक लोग फंसे: डीजीपी

Newsसिक्किम के लाचुंग, चुंगथांग से 1,678 पर्यटक निकाले गए, लाचेन में अब भी 100 से अधिक लोग फंसे: डीजीपी

गंगटोक, दो जून (भाषा) उत्तरी सिक्किम के लाचुंग और चुंगथांग कस्बों में बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद फंसे कुल 1,678 पर्यटकों को सोमवार को निकाला गया तथा 100 से अधिक पर्यटक अब भी लाचेन में फंसे हुए हैं। पुलिस महानिदेशक अक्षय सचदेवा ने यह जानकारी दी।

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने मंगन जिले के लाचुंग में सड़क संपर्क बहाल किया, जिसके बाद फंसे हुए पर्यटकों को निकालने का काम शुरू हुआ।

सचदेवा ने कहा कि कई दिन से लाचुंग और चुंगथांग कस्बों में फंसे 1,678 पर्यटक 284 वाहनों और 16 मोटरसाइकिलों से द्जोंगू शहर के पास फिदांग के रास्ते गंगटोक के लिए रवाना हुए।

व्यक्तिगत रूप से फिदांग में पर्यटकों का स्वागत करने वाले पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मंगन जिला कलेक्टर अनंत जैन और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोनम देचू भूटिया ने आगंतुकों की सुरक्षित रवानगी सुनिश्चित करने के लिए काफिले का नेतृत्व किया।

एक अधिकारी ने बताया, “737 पुरुष, 561 महिलाएं और 380 बच्चों समेत पर्यटकों को ले जा रहे वाहनों का काफिला थेंग चेक पोस्ट से होते हुए राज्य की राजधानी की ओर रवाना होने से पहले फदांग पहुंचा।”

सिक्किम के डीजीपी ने बताया कि लाचेन में फंसे 100 से अधिक पर्यटकों को निकालने के प्रयास जारी हैं।

सचदेवा ने बताया कि उन्होंने गंगटोक जा रहे पर्यटकों का हालचाल पूछा।

उनमें से कई ने उत्तरी सिक्किम में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

अधिकारी ने बताया कि पर्यटकों ने सिक्किम सरकार और निकासी प्रक्रिया में शामिल सभी एजेंसियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उनतीस मई से लगातार हो रही बारिश के कारण मंगन जिले के कई हिस्सों में भूस्खलन हुआ, जिससे फिदांग और संगकालांग में पुलों को आंशिक क्षति पहुंची और कई दिनों तक सड़क संपर्क बाधित रहा।

जिला प्रशासन ने बीआरओ और अन्य एजेंसियों से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद बीआरओ वाहनों की आवाजाही को फिर से शुरू करने के लिए सड़क नेटवर्क को बहाल करने के काम में लग गई।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बीआरओ की टीमों ने मलबा साफ किया, क्षतिग्रस्त हिस्सों का पुनर्निर्माण किया और लाचुंग की ओर एकतरफा वाहन संपर्क के लिए फिदांग में सस्पेंशन पुल के पास खतरनाक दरार को ठीक किया, ताकि फंसे हुए पर्यटकों को लाचुंग-चुंगथांग-शिपग्येरे-संकलंग-डिकचू सड़क के माध्यम से निकालने का रास्ता साफ हो सके।

लगभग 130 मिलीमीटर से अधिक बारिश के कारण लाचेन, लाचुंग, गुरुडोंगमार, फूलों की घाटी और जीरो पॉइंट समेत प्रमुख पर्यटन स्थलों के मार्गों पर भारी क्षति हुई।

आपदा के कारण कई स्थानों पर दरारें पड़ गईं, पुलों को नुकसान पहुंचा और डिकचू-सांकलांग-शिपग्येर रोड, चुंगथांग-लाचेन-जीमा और चुंगथांग-लाचुंग सड़कों समेत महत्वपूर्ण सड़क खंडों पर बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ।

लाचेन और लाचुंग की ओर जाने वाले आवश्यक संपर्क के रूप में काम करने वाले ये मार्ग पूरी तरह से कट गए हैं।

इसके अलावा, लाचेन में दो महत्वपूर्ण पुल बह गए। पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग ने एक परामर्श में सभी पर्यटकों से सिक्किम की यात्रा करते समय सावधानी बरतने और नवीनतम सड़क व मौसम अपडेट के आधार पर अपनी यात्रा की योजना बनाने का आग्रह किया है।

भाषा

जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles