27.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

डोडला डेयरी ने 271 करोड़ रुपये में ऑसम डेयरी का अधिग्रहण किया

Newsडोडला डेयरी ने 271 करोड़ रुपये में ऑसम डेयरी का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) दक्षिण भारत स्थित डोडला डेयरी ने शुक्रवार को पूर्वी भारत के प्रीमियम डेयरी ब्रांड ऑसम डेयरी का 271 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया।

दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि ऑसम डेयरी का 100 प्रतिशत अधिग्रहण पूर्वी भारत के डेयरी क्षेत्र के शुरुआती बड़े सौदों में एक है।

पूर्वी भारत में डेयरी क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और इसमें संस्थागत पूंजी आकर्षित करने की काफी क्षमता है।

डोडला डेयरी के प्रबंध निदेशक डोडला सुनील रेड्डी ने कहा, ”हमें ऑसम के प्रस्तावित अधिग्रहण की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो डोडला की यात्रा में मील का पत्थर है। यह रणनीतिक कदम एक अखिल भारतीय डेयरी कंपनी बनने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।”

इस सौदे के साथ ऑसम डेयरी के प्रवर्तकों अभिनव शाह और हर्ष ठक्कर के साथ ही इममें निवेश करने वाले निजी इक्विटी निवेशक कंपनी से निकल जाएंगे।

ऑसम डेयरी के निवर्तमान सीईओ शाह ने कहा, ”यह अधिग्रहण ऑसम के अगले अध्याय की शुरुआत है। पिछले एक दशक में, हमने एक मजबूत नींव तैयार की है और डोडला के साथ हाथ मिलाने से कंपनी की वृद्धि में तेजी आएगी।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

See also  असम सरकार ने पहलगाम हमले में महाराष्ट्र के तीन पीड़ितों के परिवारों को वित्तीय सहायता दी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles