27 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

पूर्वी भारत के विकास के लिए विकसित बिहार जरूरी: प्रधानमंत्री मोदी

Newsपूर्वी भारत के विकास के लिए विकसित बिहार जरूरी: प्रधानमंत्री मोदी

(तस्वीरों सहित )

मोतिहारी, 18 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर करारा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि उसने नौकरियों के झूठे वादे करके गरीबों की जमीन हड़प ली।

मोदी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले की ओर इशारा करते हुए यह आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत के विकास के लिए विकसित बिहार जरूरी है।

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मोतिहारी में प्रधानमंत्री ने नया नारा दिया, “बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार।”

उन्होंने कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल(राजद) गठबंधन पर गरीबों और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने “अतीत में राज्य की उपेक्षा” के लिए विपक्षी गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने बिहार की धरती से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का संकल्प लिया था और दुनिया ने इसकी सफलता देखी है।

मोदी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले की ओर इशारा करते हुए कहा, “राजद युवाओं को रोजगार देने के बारे में सोच भी नहीं सकता, क्योंकि उन्होंने (राजद नेताओं) नौकरी दिलाने के झूठे वादे करके गरीबों की जमीन हड़प ली।”

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में राजद-कांग्रेस शासन के दौरान विकास कोसों दूर था।

प्रधानमंत्री ने कहा, “उन्होंने कभी गरीबों की भलाई के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने केवल गरीबों और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के नाम पर राजनीति की।”

युवाओं के लिए और अधिक अवसरों का वादा करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देश भर में नौकरियां और रोजगार के अवसर मुहैया करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

मोदी ने यह भी कहा कि पूर्वी भारत के समग्र विकास के लिए विकसित बिहार जरूरी है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य के समग्र विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, “पिछले 45 दिन में, सरकार ने बिहार में 24,000 स्वयं सहायता समूहों के लिए 1,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं। देश में कुल 1.5 करोड़ लखपति दीदियों में से 20 लाख राज्य में हैं।”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, “चंपारण ने देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी के आंदोलन को एक नयी दिशा दी और अब हमें मोतिहारी को मुंबई की तरह विकसित करना है।”

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने पूर्वी चंपारण जिले में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। ये परियोजनाएं रेल, मत्स्य पालन और अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं।

इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कई केंद्रीय मंत्री उपस्थित थे।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles