बांदा (उप्र), 18 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा, चित्रकूट और महोबा जिलों में तेज बारिश के दौरान बृहस्पतिवार रात मकान गिरने की घटनाओं में चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बांदा जिले के बबेरू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सौरभ सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात तेज बारिश के दौरान बिसंडा थाना क्षेत्र में ओरन गांव के पिपरीखेरवा मजरे में एक कच्चा मकान गिर गया, जिसके मलबे में एक ही परिवार के नौ लोग दब गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने सुनील के बेटे पुष्पेंद्र (छह) और बेटी आरोही (चार) को मृत घोषित कर दिया है तथा फिलहाल इस परिवार के सात लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
चित्रकूट जिले की पुलिस के अनुसार, शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे पहाड़ी कस्बे के नादी रोड में अनिल सिंह (38) के पक्के मकान की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में अनिल सिंह, उसकी पत्नी सोनी देवी (32) और बच्चे शिवांगी (पांच) एवं शिवा (एक) दब गए। सभी को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने शिवांगी और शिवा को मृत घोषित कर दिया, दंपति का इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक इसी प्रकार, महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिजहरी गांव में बृहस्पतिवार रात तेज बारिश के बाद हुए जलभराव की वजह से वृन्दावन यादव (42), उसकी पत्नी जसोदा (35) और बेटे ज्ञान सिंह (आठ) एवं प्राण सिंह (16) कच्चे मकान के मलबे में दब गए। जसोदा और उसके बेटे प्राण सिंह की मौत हो गई है। वृन्दावन और उसके एक बेटे ज्ञान सिंह का अभी इलाज चल रहा है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार