27 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

गुजरात: ऑटोरिक्शा चालक ने महिला होमगार्ड पर फेंका तेजाब; गिरफ्तार

Newsगुजरात: ऑटोरिक्शा चालक ने महिला होमगार्ड पर फेंका तेजाब; गिरफ्तार

अहमदाबाद, 18 जुलाई (भाषा) गुजरात के गांधीनगर जिले में गलत तरीके से ऑटोरिक्शा खड़ा करने पर महिला होमगार्ड द्वारा फटकार लगाये जाने के बाद उसपर कथित रूप से तेजाब फेंकने को लेकर वाहन चालक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कलोल कस्बे में एक चौराहे पर आवाजाही को नियंत्रित करने वाली महिला होम गार्ड मामूली रूप से झुलस गयी।

गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक रवि तेजा वासमस्टी ने बताया कि गलत तरीके से ऑटोरिक्शा खड़ा करने को लेकर होमगार्ड द्वारा डांटे जाने के बाद आरोपी अशोक रावत अपने घर से एक बोतल में तेजाब लाया और महिला पर फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि कि महिला होमगार्ड मामूली रूप से झुलसी क्योंकि तेजाब की कुछ बूंदें ही उसकी पीठ पर गिरी थीं।

अधिकारी ने बताया कि महिला होमगार्ड छतर्रल ओवरब्रिज पर तैनात थी और तभी रावत अपने ऑटोरिकशॉ में वहां पहुंचा और वाहन को गलत तरीके से खड़ा कर दिया।

उन्होंने बताया, “रावत की महिला होमगार्ड से बहस हो गयी लेकिन फटकार लगाये जाने के बाद आरोपी घर चला गया और शौचालय की सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तेजाब की एक बोतल के साथ लौटा।”

अधिकारी ने बताया कि घायल होमगार्ड को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles