मिर्जापुर (उप्र) 18 जुलाई (भाषा) मिर्जापुर जिले के सन्तनगर थाना क्षेत्र में दीपनगर चौराहे पर बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपनगर चौराहे पर आंबेडकर पार्क में स्थापित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देखकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रकट किया। इस मामले को लेकर तनाव पैदा हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिह ने कहा कि संत नगर पुलिस प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
एएसपी ने कहा कि पार्क में पुनः डॉ भीमराव आंबेडकर की नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है तथा वहां पुलिस बल तैनात किया गया है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
राजकुमार