29.2 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की

Newsप्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उलानबटार ओपन 2025 में तीसरी रैंकिंग सीरिज में भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन की तारीफ की ।

एक्स पर अलग अलग पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने अलग अलग खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की है ।

उन्होंने एक्स पर लिखा ,‘‘ खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी । उलानबटार ओपन 2025 में तीसरी रैंकिंग सीरिज में भारतीय पहलवानों को शानदार प्रदर्शन पर बधाई । भारत ने छह स्वर्ण समेत 21 पदक जीते । हमारी नारी शक्ति ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके इस उपलब्धि को और यादगार बना दिया ।’’

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया में एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपने दल के शानदार प्रदर्शन पर भारत को गर्व है ।

उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता पूरे टूर्नामेंट में नजर आई ।

प्रधानमंत्री ने शतरंज के विश्व चैम्पियन डी गुकेश की भी तारीफ की जिन्होंने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल मुकाबले में पहली बार हराया ।

उन्होंने लिखा ,‘‘ गुकेश की असाधारण उपलब्धि । उन्हें सर्वश्रेष्ठ को हराने पर बधाई । नॉर्वे शतरंज 2025 के छठे दौर में उन्होंने पहली बार मैग्नस कार्लसन को हराया । उन्हें आगे के सफर के लिये शुभकामनायें ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles