27 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

सेवानिवृत्ति के बाद नियमित आय को लेकर युवा सजग, 40 साल से कम उम्र में ले रहे पेंशन उत्पाद: रिपोर्ट

Newsसेवानिवृत्ति के बाद नियमित आय को लेकर युवा सजग, 40 साल से कम उम्र में ले रहे पेंशन उत्पाद: रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) युवा अब सेवानिवृत्ति के बाद नियमित आय को लेकर ज्यादा सजग है और पेंशन उत्पादों के प्रति उनका रूझान बढ़ रहा है। सेवानिवृत्ति से जुड़े 59 प्रतिशत उत्पाद 40 साल से कम उम्र के युवा खरीद रहे हैं। पॉलिसी बाजार की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पेंशन उत्पादों के संबंध में युवाओं का रुझान बदलने लगा है। सेवानिवृत्ति से जुड़े बीमा उत्पाद की 75 प्रतिशत से ज्यादा मांग मझोले और छोटे शहरों से आती है। सेवानिवृत्ति से जुड़ी कुल बीमा योजनाओं का 59 प्रतिशत 40 या उससे कम उम्र के लोगों द्वारा खरीदी जाती हैं।

रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि मिलेनियल्स (1981 से 1995 तक जन्म लेने वाले) और जेन-जेड (1996 से 2010 तक जन्म लेने वाले) पेशेवर दीर्घकालिक बीमा योजनाएं अपने करियर की शुरुआत में ही अपना लेते हैं।

रिपोर्ट कहती है कि 15.6 प्रतिशत पॉलिसी अब भी 41-45 वर्ष की आयु के बीच और 13.2 प्रतिशत पॉलिसी 46-50 वर्ष की आयु के बीच खरीदी जाती हैं। आज सेवानिवृत्ति से जुड़े उत्पाद खरीदने वाले केवल 11.6 प्रतिशत ग्राहक ही 50 वर्ष से ऊपर के हैं। यह पारंपरिक नियोजन समय-सीमा के पीढ़ीगत बदलाव को बताता है।

बढ़ती जीवन प्रत्याशा, बढ़ती मुद्रास्फीति और निजी रोजगार में गारंटी वाली पेंशन की कमी के कारण, आज का कार्यबल दशकों पहले से ही 60 के बाद के जीवन को सुरक्षित करने का विकल्प चुन रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, चार में से तीन सेवानिवृत्ति संबंधित पॉलिसी (75.3 प्रतिशत) दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों के ग्राहकों से ली जाती हैं। सिर्फ एक-चौथाई यानी 24.7 प्रतिशत उत्पाद महानगरों से आते हैं।

पॉलिसी बाजार में जीवन बीमा के मुख्य कारोबार अधिकारी (सीबीओ) विवेक जैन ने कहा, “यह धारणा कि सेवानिवृत्ति योजना 50 वर्ष की आयु से शुरू होती है, अब सच नहीं रही। अब लगभग 60 प्रतिशत सेवानिवृत्ति से जुड़ी पॉलिसी के खरीदार 40 वर्ष से कम आयु के हैं, और एक महत्वपूर्ण हिस्सा मझोले और छोटे शहरों से है।”

भाषा

अनुराग रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles