27 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

बिहार कैबिनेट ने घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

Newsबिहार कैबिनेट ने घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

पटना, 18 जुलाई (भाषा) बिहार कैबिनेट ने राज्य भर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक अगस्त से हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने ऊर्जा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘राज्य सरकार इस उद्देश्य के लिए बिहार राज्य पावर होल्डिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बिजली खपत पर 3,797 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करेगी।’’

बिहार सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को छतों पर 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

कुमार ने 17 जुलाई को घोषणा की थी कि राज्य भर के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को एक अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।

इस फैसले से राज्य के लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

भाषा रंजन सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles