27 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

दिल्ली: तीस लाख रुपये की डकैती के मामले में वांछित अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Newsदिल्ली: तीस लाख रुपये की डकैती के मामले में वांछित अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में एक व्यापारी के फार्म हाउस पर पिछले महीने 30 लाख रुपये की डकैती के सिलसिले में वांछित एक अपराधी को बिजवासन इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दिनेश वर्मा उर्फ बिल्लू (40) की गिरफ्तारी के साथ ही घिटोरनी स्थित फार्महाउस में 24 जून को हुई हाई-प्रोफाइल सशस्त्र डकैती में शामिल गिरोह के सभी 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वसंत कुंज दक्षिण पुलिस थाने में लूट के संबंध में मामला दर्ज किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को द्वारका एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर के पास वर्मा को देखकर पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया। अधिकारी के अनुसार, वर्मा ने गोलियां चला दी। उन्होंने बताया कि एक गोली एक हेड कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और वर्मा के दाहिने पैर में गोली लग गई। बाद में उसे द्वारका के इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।’

अधिकारी ने बताया कि वर्मा के पास से एक पिस्तौल, कारतूस और बिना नंबर प्लेट वाली चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

अधिकारी ने कहा, ‘डकैती की योजना अंदरूनी लोगों की मदद से बनाई गई थी और वर्मा इसका मास्टरमाइंड था, जिसने हथियार मुहैया कराए और अपराध की साजिश का नेतृत्व किया था।’

उन्होंने बताया कि सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला शिकायतकर्ता का पूर्व चालक आदेश कुमार भी शामिल है।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles