27 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

ईडी में सेवा देते हुए दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार करने वाले आईआरएस अधिकारी ने सेवा से इस्तीफा दिया

Newsईडी में सेवा देते हुए दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार करने वाले आईआरएस अधिकारी ने सेवा से इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में रहते हुए दो मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी की निगरानी करने वाले भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी कपिल राज ने लगभग 16 वर्षों की सेवा के बाद सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया है।

वित्त मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में कहा गया, ‘भारत के राष्ट्रपति ने कपिल राज के भारतीय राजस्व सेवा से इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है जो 17 जुलाई से प्रभावी होगा।’

राज 2009 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं और 45 वर्ष के हैं।

अधिकारी से जुड़े सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने “व्यक्तिगत कारणों” से इस्तीफा दिया है। सरकारी सेवा से सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष होने के चलते उनके पास अभी लगभग 15 वर्ष की सेवा शेष थी।

राज ने ईडी में लगभग आठ वर्षों तक सेवाएं दीं और हाल ही में उन्होंने एजेंसी में अपना प्रतिनियुक्ति कार्यकाल पूरा किया था। इस्तीफे से पहले वह दिल्ली में जीएसटी इंटेलिजेंस विंग में अतिरिक्त आयुक्त पद पर तैनात थे।

ईडी में रहते हुए उन्होंने जनवरी 2024 में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रांची में एक कथित भूखंड घोटाले के मामले में गिरफ्तारी की निगरानी की थी।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता सोरेन ने हिरासत से पहले राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

कपिल राज इस बैठक के दौरान मौजूद थे और उसी के तुरंत बाद उनकी टीम ने सोरेन को हिरासत में लिया।

इसके कुछ महीने बाद, मार्च 2024 में, राज दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर ईडी की तलाशी के बाद फ्लैग स्टाफ रोड स्थित उनके निवास पहुंचे।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज इन उच्च-स्तरीय राजनीतिक गिरफ्तारियों के लिए पूछताछ प्रश्नावली तैयार करते और उन्हें अंतिम रूप देते थे। वह कई बार तलाशी अभियानों के दौरान खुद मौके पर पहुंचते थे ताकि जांच की निगरानी कर सकें और अपनी टीम का मनोबल बढ़ा सकें।

राज ने ईडी के रांची जोन में संयुक्त निदेशक के रूप में कार्य किया था। वह एजेंसी की मुख्यालय जांच इकाई (एचआईयू) द्वारा की जा रही कई राजनीतिक रूप से संवेदनशील और जटिल मामलों की निगरानी भी कर चुके हैं।

मुंबई में ईडी के उप निदेशक के पद पर रहते हुए उन्होंने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, डीएचएफएल और इकबाल मिर्ची से जुड़े धनशोधन मामलों की भी जांच की थी।

एक अधिकारी ने बताया कि राज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

भाषा राखी रंजन

रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles